देहरादून। फर्जी हस्ताक्षर और कूटरचित प्रपत्र तैयार कर 14 लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीएनबी शिमला बाईपास के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक अनिल नेगी ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके बैंक शाखा में उत्तरांचल वन विकास निगम देहरादून चन्द्रवनी का बचत खाता है। 19 दिसम्बर 2024 को एक पत्र कार्यालय प्रभागीय विक्रय प्रबंधक उत्तरांचल वन विकास निगम देहरादून चन्द्रबनी के आरटीजीएस शांखा प्रबंधक के नाम से जारी कर 14 लाख 3 हजार 596 रूपये गुड्डू कुमार सिंह देहरादून के खाता पंजाब नेशनल बैंक शाखा माजरी ग्रांट, लाल तप्पड़, हरिद्वार रोड, देहरादून के खाते में हस्तान्तरित करने का निवेदन किया गया। बैंकिग कार्यवाही के उपरान्त बैंक ने 14 लाख 3 हजार 596 रूपये धनराशि उपरोक्त खाते में हस्तान्तरित कर दी। चार फरवरी 2025 को कार्यालय प्रभागीय विक्रय प्रबंधक उत्तराचंल वन विकास निगम देहरादून चन्द्रबनी के पत्रांक लेखा सामान्य के माध्यम से शांखा प्रबंधक को सूचित किया गया कि 19 दिसम्बर 2024 को आरटीजीएस के माध्यम से 14,03,596 रूपये की धनराशि हस्तान्तरण हेतु कोई चैक व पत्र निर्गत नहीं किया गया है। बैंक ने अपने सीसीटीवी फुटेज को चैक किया तो ज्ञात हुआ कि 19 दिसम्बर 2024 को एक व्यक्ति ने उपरोक्त पत्र बैंक को देकर उपरोक्त पत्र की रिसिप्ट प्राप्त की गयी थी। बैंक द्वारा जब वन विभाग कार्यालय में सम्पर्क किया गया तो उपरोक्त खाते के अधोहस्ताक्षरी द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं, बल्कि कार्यालय का कूटरचित पत्र बनाकर उनके जाली हस्ताक्षर कर कार्यालय के खाता से 14,03,596 रूपये गुड्डू कुमार सिंह देहरादून के बैंक खाता बैंक में षडयंत्र के तहत प्राप्त की गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *