देहरादून/कर्णप्रयाग, 10 अक्टूबर। थराली में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर सार्वजनिक करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले का पता चलने के बाद थराली और कर्णप्रयाग में तनाव का माहौल बना हुआ है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं तथा बाजार बंद कराया गया।
आरोपी युवक नाई की दुकान चलाता है और अन्य समुदाय का है। युवक ने छह माह पहले लड़की से दोस्ती की और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए और आरोपी ने लड़की के साथ दुष्कर्म का वीडियो लिया। लड़की ने जब उसकी बात मानने से मना किया तो उसका वीडियो वायरल करने की धमकियां दी जाने लगी। इस मामले का खुलासा तीन—चार दिन पूर्व हो सका, जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक दिलबर खान को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी जब कुछ हिंदूवादी संगठनों और क्षेत्र के लोगों को मिलने पर सड़कों पर उतर आए तथा आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ और आग लगाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की जानकारी दी गई। लोगों में भारी आक्रोश देखकर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी युवक फोन के माध्यम से नाबालिग लड़की के माता-पिता को धमका रहा था, जिस पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल थराली में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मामला शांत हो गया है, लेकिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थराली बाजार में अभी भी पुलिस बल तैनात किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *