ऋषिकेश, 12 अक्टूबर। धर्म और सांस्कृतिक नगरी ऋषिकेश से भी एक लव जिहाद का मामला सामने आया हैं। यहाँ धर्म विशेष के युवक सोहिल ख़ान द्वारा अपना नाम शुभम बताकर एक शादीशुदा औरत को फ़ोन कर लगातार परेशान किया जा रहा था। स्थानीय लोगों तक जब यह बात पहुँची तो लोगो ने सरेआम सोहिल की पिटाई कर थाने में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामलें में महिला के पति ने ऋषिकेश कोतवाली में युवक के विरूद्ध तहरीर दी गई हैं।
मामला ऋषिकेश का हैं जहाँ विशाल अग्रवाल और उसकी पत्नी शहर के एक जिम में बॉडी फ़टिनेस के लिए जातें थें। यहीं जिम में एक युवक से विशाल की पत्नी की जान पहचान हो गई। विशाल के अनुसार युवक ने उसकी पत्नी को अपना नाम शुभम बताया महिला से उसका नम्बर लेकर लगातार कर परेशान करने लगा। इसकी जानकारी जब महिला के पति को मिली तो उन्होंने अन्य व्यापारियों को साथ में लेकर युवक की खोजबीन शुरू की। युवक की पहचान उजागर होने के बाद तमाम व्यापारी और राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन से जुड़े लोग उसे पीटते हुए ऋषिकेश कोतवाली ले गए। जहां महिला के पति ने युवक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है। इस प्रकरण को हिंदूवादी संगठनों ने लव जेहाद बताते हुए पहचान छिपाकर व्यापारी की पत्नी को बरगलाने वाले युवक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है।
