देहरादून/ बदरीनाथ, 20 अक्टूबर । बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल को उनकी कार्यशैली कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहितों द्वारा सम्मान किया गया और उन्हें तीर्थ पुरोहित ब्रह्म कपाल द्वारा सहयोग देने का आश्वासन दिया इसके अलावा अन्य अधिकारियों का भी स्वागत किया गया।
नगर पंचायत बद्रीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित द्वारा ब्रह्म कपाल में सफाई व्यवस्था एवं अलाव की व्यवस्था अन्य सहयोग के लिए उनका सम्मान किया। थाना प्रभारी बद्रीनाथ नवनीत भंडारी को उनके बद्रीनाथ में कार्य कुशलता को देखते उनको भी तीर्थ पुरोहितों द्वारा सम्मान किया गया इसके अलावा मंदिर समिति बदरीनाथ,प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट का भी स्वागत किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा यात्रा के सुखद समापन हेतु प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित ब्रह्मकपाल के वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित एवं मंदिर समिति पूर्व सदस्य ऋषि प्रसाद सती प्रदीप नौटियाल, सचिव तीर्थ पुरोहित समाज अजय सती, सतीश सती हरीश सती अमित सती,मुकेश सती आदि उपस्थित थे।