देहरादून, 22 अक्टूबर । डीएवी कालेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर संघर्षरत विभिन्न संगठनों ने एक साथ मिलकर छात्र संघर्ष समिति बना ली है। जिसके चलते एक छात्र नेता टावर पर चढ गया और उसके समर्थन में छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने वहीं धरना दिया। समाचार लिखे जाने तक वह छात्र टावर पर ही चढा रहा।

डीएवी कालेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारी प्रत्येक रोज छात्रों व शिक्षकों से सम्पर्क बनाये हुए हैं। गत दिवस छात्रों के विभिन्न गुटों ने एक साथ मिलकर कालेज बंद कराकर परिसर में ही धरना दिया था। आज एक छात्र हरीश जोशी कालेज के पास ही स्थित टावर के ऊपर चढ गया। छात्र के टावर पर चढने की सूचना मिलतेे ही दर्जनों की संख्या में छात्र नेता, छात्र व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने टंकी पर चढने की कौशिश की तो उसने ऊपर चढने का रास्ता बंद कर रखा था। जिसके बाद वहां पर उसके समर्थन में छात्र धरने पर बैठ गये। टंकी पर चढ़े छात्र का कहना है कि जब तक कालेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं करता तब वह टावर पर ही चढ़ा रहेगा। पुलिस अधिकारियों ने उसको काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हिमांशु रावत के नेतृत्व मे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव किया। इस पर हिमांशु रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां छात्र एवं शिक्षक विरोधी हैं इसलिए राज्य सरकार नहीं चाहती कि कोई छात्र संगठन अथवा छात्र नेता आगे आकर उनके लिए आवाज उठाये।
उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार जल्द छात्रसंघ चुनाव नही कराती है तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। देर सांय तक छात्र हरीश जोशी टंकी पर ही चढा रहा। इस दौरान उसको टंकी से उतराने के लिए जा रहे पुलिस कर्मियों से छात्रों की धक्का मुक्की भी हुई लेकिन छात्रों ने पुलिस को टंकी तक पहुंचने नहीं दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *