देहरादून, 26 अक्टूबर । एसटीएफ ने साइबर अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत साइबर अपराध से पीडितों को 34 करोड रूपये वापस कराये।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड हेल्पलाईन 1930 द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुये लगातार सक्रीय रहकर निगरानी रखी जा रही है। जिसमें साइबर अपराध में पीड़ितों की विभिन्न माध्यमों से ठगी गयी 34 करोड़ की धनराशि को वापस कराया गया। राज्य में बढ़ते हुए साईबर अपराधों के मध्य नजर पीडितों/आमजन मानस की साईबर अपराध सम्बन्धित शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, देहरादून में साईबर हेल्प लाईन 1930 संचालित किया जा रहा है, जिसमें साईबर अपराधों से पीडित आमजनता द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज करायी जा रही है। साईबर क्राईम थाने की टीम द्वारा मिशन ई—सुरक्षा चक्र के तहत अब तक लगभग 34 करोड़ रुपये की साईबर ठगी के पीडितों की धनराशि वापिस करायी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड नवनीत सिंह द्वारा जनता से अपील की है कि साईबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930 पर साईबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल सूचना अंकित कराये। सूचना विलम्ब से देने पर साईबर अपराधियो द्वारा धन निकालने के उपरान्त पैसा वापस होने की सम्भांवना बहुत कम होती है। ऑनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वैबसाइट से ही सामान खरीदे व किसी भी प्रकार के लोभ लुभावने अवसरो/ फर्जी साइट/ धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें। किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। किसी भी प्रकार का ऑनलाईन ट्रेडिग लेने से पूर्व उक्त साइट की पूर्ण जानकारी व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाईन 1930 या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें।
