देहरादून/ ऊधमसिंहनगर, 28 अक्टूबर । आईटीआई क्षेत्रांर्तगत एक गांव में चल रही शराब की भट्टी का पुलिस ने तोड़ दिया है। पुलिस ने शराब बनाने के लिए उपलब्ध 5 हजार लीटर लहन भी नष्ट किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम थाना आईटीआई पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम छोटी बरखेड़ी में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब की भट्टी चलायी जा रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर पहुंच कर वहंा पर मौजूद अवैध शराब की भट्टी तोड़ दी गयी है साथ ही पुलिस ने मौके पर उपलब्ध लगभग 5,000लीटर लहन भी नष्ट किया गया है।
