देहरादून/ हरिद्वार 31 अक्टूबर । प्रसाद व्यापारी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की यह वारदात आरोपी ने पूर्व में दर्ज एक मुकदमे को वापस न लेने पर अंजाम दिया गया था।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीते रोज कोतवाली नगर पुलिस ऋषिकुल पुल शौचालय के पास एक व्यक्ति के अचेत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचने पर एक व्यक्ति खून से लथपथ सेमृत अवस्था में पड़ा मिला जिसकी शिनाख्त महेश उर्फ कल्लू उम्र 35 वर्ष निवासी 6 नम्बर टंकी ऋषिकुल के रुप मे हुयी। हत्यारें की तलाश में जुटी पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी गंजू उर्फ राजू को थाना क्षेत्र से दबोच लिया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि अप्रैल माह में पैसो के लेन देन को लेकर मृतक महेश उर्फ कल्लू के साथ उसका लडाई झगडा हुआ था जिस पर कल्लू के परिजनों द्वारा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था इसी बात को लेकर आरोपी द्वारा कई बार कल्लू व उसके परिवार से समझौता कर मुकदमा वापस लेने की बात की जा रही थी। लेकिन उन लोगों द्वारा मुकदमा वापस न लेते हुए उल्टा उसे ही जेल भिजवाने की साफ—साफ धमकी दी जा रही थी और वह उसकी दुकान के पास आकर छींटाकशी भी करते रहते थे। इन्हीं सब बातों से क्षुब्द होकर उसने घटना के दिन मृतक के सिर पर इन्टर लाकिंग टाईल्स से कई बार वार करके उसे जान से मार दिया और फरार हो गया। पुलिस ने उसकी निशादेही पर खून सनी शर्ट व टाईल्स भी बरामद की है।
