देहरादून, 31 अक्टूबर। देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी।
आज देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस मुख्यालय, देहरादून में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीजीपी ने पुलिस कर्मियों एवं प्रदेश वासियों को दीपावली के पर्व की शुभकामनाएं दी गयी।
इस अवसर पर अमित सिन्हा,अपर पुलिस महानिदेशक संचार, डॉ. वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, ए.पी.अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना प्रशासन, विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, रिधिम अग्रवाल, विशेष सचिव, गृह, नीलेश आनन्द भरने, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अनन्त शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी गण उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *