देहरादून/ टिहरी, 01 नवंबर। नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम कुनेर निवासी एक व्यक्ति ने थाना छाम में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी नाबालिग भतीजी को एक अज्ञात युवक बहला फुसला कर कहीं ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग को आरोपी नीरज पुत्र धीरज निवासी ग्राम भल्डीयाना हाल निवासी ग्राम नेरसी कमाद पट्टी थाना छाम टिहरी गढ़वाल के कब्जे से उत्तराखंड—उत्तर प्रदेश बॉर्डर मंडावर भगवानपुर जनपद हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
