देहरादून, 04 नवंबर। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर ने कृषि उत्पादन मंडी परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पर 19 कार्मिकों को अनुपस्थित मिले जिनका वेतन रोकने के लिए जिलाधिकारी को पत्रावली भेज दी है।
जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशन के पर सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर ने शहर में अवस्थित कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। प्रात: सवा दस बजे तक कार्यालय में मात्र एक ही कर्मचारी प्रदीप कुमार पर्यवेक्षक उपस्थित थे जबकि अधिकारी सहित 19 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों की वेतन रोकने हेतु उपजिलाधिकारी हर गिरी ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। जिलाधिकारी को आये दिन कृषि उत्पादन मण्डी परिषद कार्यालय की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। अधिकारी कर्मचारियों के मनमानी के चलते कार्यालय में जनमानस परेशान हो रहे थे। जिलाधिकारी के जनपद में अवस्थित कार्यालय में तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को कड़े निर्देश है कि किसी सरकारी कार्यालयों में आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिलने उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
