हरिद्वार, 07 नवंबर। फाइनेंस का काम करने वाले एक युवक की देर रात सिर पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के का कहना है कि युवक ने खुद को गोली मारी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी विवेक दत्त शर्मा साऊथ सिविल लाइंस में अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ रहता था। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि युवक द्वारा खुद को गोली मार ली गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
कोतवाली प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक वर्तमान में आजाद नगर में किराए पर रहता है। साउथ सिविल लाइंस में उसका अपना घर था जिसमें वह अपने कुछ घनिष्ठ लोगों के साथ रहता था। देर रात नशे की हालत में युवक ने पहले दीवारों में अपना सर मारा और फिर अलमारी में रखी पिस्टल से खुद को गोली मार दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
