देहरादून, 21 मई । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडे द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा एकल पद धारक कार्मिकों की समस्याओं एवं उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक तथा विभिन्न विभागों में कार्यरत स्टोर कीपर संवर्ग की पदोन्नति के प्रकरण की मांग को शासन स्तर पर उठाया गया था। इसके निराकरण हेतु सम्बन्धित संवर्गों के संघ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित किए जाने का प्रस्ताव अपर मुख्य सचिव कार्मिक को दिया गया था, जिस पर शासन ने सहमति जताते हुए जल्द ही उक्त बैठक आयोजित कराए जाने का आश्वासन परिषद को दिया गया था । शासन द्वारा उक्त पर कार्य़वाही करते हुए अपर मुख्य सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में 8 मई को बैठक बुलाई गई थी किन्तु बैठक नहीं हो पाई थी जिसके बाद अब 24 मई को यह बैठक आयोजित की गई है जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव कार्मिक करेंगे।