देहरादून, 12 नवंबर। राजधानी देहरादून में सोमवार रात हुए एक दर्दनाक हादसे में छह युवक और युवतियों की मौत हो गई। हादसे में कार पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई। इस हादसे में एक शख्स घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, कार पहले कंटेरन से टकराई और उसके बाद एक पेड़ में घुस गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार तीन युवक और तीन युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का कारण कार की ओवरस्पीड बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार की रात करीब डेढ बजे ओएनजीसी चौक के पास वाहन दुर्घटना की सूचना थाना कैंट को प्राप्त होने पर पुलिस पहुंची। घटना स्थल पर एक कंटेनर व एक इनोवा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में मिली। कार कंटेनर के पिछली हिस्से में टकराई हुई थी। इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था तथा इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी। किशन नगर चौक के पास कंटेनर की क्रासिंग के दौरान इनोवा वाहन कंटेनर से टकरा गया। मृतकों की पहचान गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी साई लोक जीएमएस रोड, कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष. निवासी गली नंबर 11 राजेंद्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी राजपुर रोड़, नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, उम्र 23 वर्ष, अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, उम्र 24 वर्ष, कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई जबकि घायल की पहचान सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *