देहरादून, 12 नवंबर। एक युवक से मारपीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार त्यूनी निवासी अमन जोशी ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह दिल्ली मे रहकर शिक्षणरत है। उसका भाई रोहन जोशी वर्तमान में देहरादून में दशमेश बिहार में रहता हैं रात्रि पर उसके मोबाइल पर मकान मालिक अभिषेक द्वारा मोबाइल से फोन आया कि डैनी रावत व उसके साथियों ने उसके भाई को पकड़कर मारपीट रहें है, उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है, उसने अपने भाई के मोबाइल पर बात करनी चाही तो उसके फोन को ये बदमाश अपने कब्जे में ले चुके थे। फोन पर उसके भाई की रोने चीखने की आवाज उसको सुनाई दे रही थी। उसके मोबाइल से उसके नम्बर पर कॉल आया कि उसका भाई कोरोनेशन अस्पताल मृत दशा में है, वह तुरंत दिल्ली से देहरादून आया और अपने परिजनों व रिश्तेदारों को भी सुचित किया। जब अस्पताल मे देखा कि उसका भाई मृत अवस्था में पड़ा है जिसके सिर पर गंभीर चोटे आयी है तथा कपडे फटे थे। उसको यकीन है, कि इन्ही लोगों के द्वारा पहुँचाई गयी चोटों से उसके भाई की मृत्यु हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।