देहरादून, 12 नवंबर। चोरों ने दुकान की खिड़की तोड़कर वहां से 70 मोबाइल चोरी कर लिये। सौधोवाली निवासी विश्म्बर दत्त खण्डूरी ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका मोबाइल फोन क्रय—विक्रय करने का व्यवसाय है। उसकी एक दुकान वीशू टेलीकॉम के नाम से आईटी पार्क चौक के पास सहस्त्रधारा रोड पर स्थित है। वह जब दुकान पहुंचा और दुकान का शटर खोला तो देखा कि किसी ने दुकान के पीछे की दीवार पर स्थित खिडकी को तोड़कर दुकान पर रखे लगभग 60—70 मोबाइल फोन व कुछ केश चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।