देहरादून, 13 नवंबर। भाराडीसैण में आयोजित इन्वेस्ट समिट में शिरकत करने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भराडीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित ट्टइन्वेस्ट समिट’ कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम राज्य की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिससे स्थानीय रोजगार में वृद्धि और समग्र विकास की संभावनाएँ बढ़ाई जा सकेंगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भराडीसैंण में भव्य स्वागत किया गया। हैलीपेड पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी चमोली सन्दीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार द्वारा पुष्पचगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तदोपरान्त सेरिमोनियल ड्रेस से सजी चमोली पुलिस के जवानों सलामी देकरमुख्यमंत्री का अभिवादन किया। समिट का उद्देश्य राज्य में निवेशकों को आमंत्रित कर रोजगार के नए अवसरों को सृजित करना है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, उघोगपतियों और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया, जो उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को उजागर करने में सहयोग देंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *