देहरादून/ हरिद्वार, 20 नवंबर। हरिद्वार में अवैध खनन के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की, आशीष कुमार मिश्रा की अगुवाई में बड़ी कार्यवाही की गई। उन्होंने अपनी टीम के साथ छापेमारी करते हुए अवैध रूप से खनन में लगे तीन ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन को पकड़ लिया। ये वाहन बिना किसी अनुमति के खनिज पदार्थों की खुदाई कर रहे थे।
बुधवार को जानकारी देते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा बताया कि अवैध खनन की सूचना प्राप्त होने पर नायब तहसीलदार रुड़की और मंगलौर की दो टीम गठित कर स्वयं भी छापेमारी की गई। औचक छापेमारी में एक ट्रैक्टर—ट्रॉली को जिसमें मिट्टी भरी हुई थी जिसको जलालपुर से, एक ट्रॅक्टर ट्राली,एक जेसीबी को बेडपुर से, और एक ट्रैक्टर ट्राली को कान्हपुर से पकड़ा गया जिसे लाकर ट्रैफिक पुलिस लाइन में सुपुर्द कर सीज किया गया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने इस कार्रवाई को लेकर कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, उन्होंने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
छापेमारी टीम में नायब तहसीलदार धनीराम सैनी, प्रेम सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक आदेश कुमार और राजस्व उप निरीक्षक पंकज राजपूत शामिल थे।
