देहरादून, 23 नवंबर। जिलाधिकारी सविन बंसल ने महिला समूहों को उनके उत्पादों के विपणन के लिए उचित प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य महिला उद्यमियों को अपने उत्पादों की पहचान बढ़ाने, व्यवसाय को प्रोत्साहन देने और आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में मदद करना है।
सविन बंसल ने यह भी कहा कि महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को उचित बाजार तक पहुँचने का मौका नहीं मिल पाता। अब प्रशासन इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाकर उन्हें विक्रय के लिए अधिक अवसर देगा, ताकि महिलाएं अपनी आय बढ़ा सकें और समाज में आत्मनिर्भर बन सकें। स्वयं सहायता समूहों का आजीविका बढ़ाने तथा राज्य के स्थानीय उत्पादों को विपणन हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आधुनिक आउटलेट,कैफे, रेस्टोरेंट खोले जाने की योजना पर कार्य चल रहा है।
शनिवार को जिलाधिकारी सविन बसंल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जनपद में स्वयं सहायता समूहों का आजीविका बढाने तथा राज्य के स्थानीय उत्पादों को विपणन हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आधुनिक आउटलेट/कैफे/रेस्टोरेंट खोले जाने की योजना पर कार्य चल रहा है। शुरूआती चरण में 04 स्थानों कचहरी परिसर, सुद्धोवाला (पंचायतघर के निकट), कोरोनेशन हास्पिटल, गुच्चुपानी में जल्द ही आधुनिक आउटलेट/कैफे/रेस्टोरेंट, खोंले जाएंगी जिसके लिए तैयारी की जा रही है। इन आउटलेट के खुलने से जहां जनमानस को जहां पौष्टिक भोजन एवं आर्गेनिक उत्पाद मिलेंगे, वहीं महिला स्वंय सहायता समूहों को रोजगार के साथ ही उनके उत्पादों को विपणन की सुविधा हेतु उचित प्लेटफार्म मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोनेशन चिकित्सालय में जहां आने वाले तीमारदारों को सुविधा मिलेंगी वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में एक आधुनिक आउटलेट बनने से लोगों को स्थानीय उत्पाद मिलेंगे तथा चिकत्सालय एवं कचहरी परिसर में आने वाले जनमानस को सहुलियत होगी। वहीं सुद्धोवाला में आउटलेट एवं कैन्टीन खुलने से पयर्टकों को सुविधा मिलेगी वहीं हमारे राज्य के उत्पादों को के विपणन में सुविधा के साथ ही उचित बाजार मिल पाएगा। गुच्चु पानी पर्यटन स्थल एक आउटलेट खोली जा रही है जो कि पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। देश के विभिन्न राज्यों, से पर्यटक आते हैं उनको पहाड़ी व्यंजन तथा आर्गेनिनक पहाड़ी उत्पाद मिलेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *