देहरादून, 24 नवंबर। संभल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है। भीड़ को भगाने के लिए पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागे गए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद जब रविवार को दूसरी बार सर्वे करने के लिए टीम फिर से पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया।
इस दौरान पुलिस पर भीड़ द्वारा पत्थरबाजी की गई और जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि पुलिस और एसपी हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ से पत्थरबाजी हो रही है। फिलहाल संभल में हालात तनावपूर्ण हैं। सुबह साढ़े सात बजे सर्वे की टीम जामा मस्जिद पहुंची। करीब एक घंटे तक हालात सामान्य थे तभी अचानक भीड़ आ गई है और पुलिस के बीच बहस हो गई। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने मोर्चा संभाला और आक्रोशित भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
