देहरादून, 25 नवंबर। मामूली विवाद में युवकों ने तलवारों से हमला कर तीन युवकों को घायल कर दिया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों के तलवारें लहराने से बाजार में दहशत का माहौल है। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
सोमवार को पल्टन बाजार स्थित फूल की दुकान में काम करने वाले युवकों का पैसे के लेन-देन को लेकर दुकान स्वामी से कुछ विवाद हो गया जिसके बाद युवक वहां से चले गये लेकिन थोड़ी ही देर में वह अपने साथियों के साथ चाकू, छूरी, तलवारें दुकानदार पर हमला कर दिया। दिन दहाड़े बाजार में युवकों द्वारा तलवारें लहराता देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गयी और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। पूर्व पार्षद संतोख नागपाल ने मौके पर पहुंच कर हमलावर युवकों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर मौजूद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से आक्रोशत व्यापारी कोतवाली पहुंचे और कोतवाली का घेराव कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में दुकानदारों ने बताया कि दोपहर एक बजे लाल फूल की दुकान पर सोनू सिंह पुत्र काला सिंह, मोनू सिंह पुत्र काला सिंह, सूरत सिंह पुत्र सतनाम सिंह, मनमीत सिंह पुत्र करनैल सिंह, सूरत सिंह पुत्र सतनाम सिंह की दुकानदार से कहा सुनी हो गई। युवकों ने पास में ही तलवार वाले की दुकान से तलवारें, घास काटने की कैचियां लूट ली और दुकानदार पर हमला करना कर दिया। तलवार से हमले में मनीष आनंद काकू, विकास, जीतू गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अन्य हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।