देहरादून, 26 नवंबर। पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्ती अपनाने का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं की संख्या को घटाना होता है। जब पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करती है, तो इसका जन सुरक्षा के लिए व्यापक असर होता है।
एसएसपी के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों पर सख्ती करते हुए ओवर लोडिंग में 34 डम्पर, एलपी ट्रक व दो यूटिलिटी वाहनों को सीज किया है। साथ ही साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार किया।
एसएसपी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओ में प्रभावी अकुंश लगाने हेतु यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। गत रात्रि में दून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग अभियान चलाते हुए ओवर लोडिंग तथा ड्रिंक एंड ड्राइव के विरूद्व कार्यवाही की गई। अलग—अलग थाना क्षेत्रों में ओवर लोडिंग कर रहे 34 डम्परों/ एलपी ट्रक तथा दो यूटिलिटी वाहनो को सीज किया गया तथा सात डम्परो के न्यायालय के चालान किये गये। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 वाहन चालको को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा सम्बन्धित वाहनो को सीज किया गया।
