देहरादून, 09 दिसम्बर। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के शौचालय में बम की सूचना की मेल मिलने से वहां पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता व पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के बाद भी कुछ न मिलने से सभी ने राहत की सांस ली।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार प्रात: जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक मेल मिली जिसमें लिखा था कि एयरपोर्ट में स्थित एक शौचालय में बम रखा हुआ है। बम की सूचना मिलते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गयी। एयरपोर्ट पर बम की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और बम निरोधक दस्ता और पुलिस बल वहां पर पहुंचा। बम निरोधक दस्ते ने स्थानीय पुलिस की मदद से एयरपोर्ट को चारों तरफ से घेर लिया और किसी को भी अन्दर नहीं आने दिया। बम निरोधक दस्ते व स्थानीय पुलिस ने एयरपोर्ट को अच्छी तरह खंगाला लेकिन कुछ नहीं मिला। बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्कावर्ड के साथ पूरा एयरपोर्ट परिसर को खंगाल दिया लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट में बम की फर्जी सूचना देने वाले को तलाशने के लिए पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।
