हरिद्वार, 12 दिसम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ‘ड्रग फ्री उत्तराखंड’ अभियान राज्य को नशे से मुक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। उनका यह प्रयास उत्तराखंड में बढ़ते नशे की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कई सख्त कदम उठाए हैं। धामी सरकार ने इस अभियान के तहत नशे के खिलाफ कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसके तहत नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
वृहस्पतिवार को हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र में ड्रग विभाग ने अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी अभियान चलाया है। ब्रह्मपुरी के रावली महदूद और बैरियल नंबर छह इलाकों में छापेमारी की गई, जहां नियमों का उल्लंघन कर नारकोटिक्स दवाइयों की बिक्री और बच्चों के माध्यम से दवाइयां वितरित किए जाने की शिकायतें मिली थीं।
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापेमारी के दौरान न केवल अवैध दवा बिक्री की जांच की बल्कि मेडिकल स्टोर्स पर रखी गई एक्सपायरी दवाइयों की भी जांच की। एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर कड़ी नजर रखी गई और संचालकों को इन्हें नष्ट करने का निर्देश दिया गया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्ति अभियान के तहत, जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देशों पर की जा रही है। उन्होंने छापेमारी के दौरान सभी मेडिकल संचालकों को चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस के दवा वितरण, फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री, एक्सपायरी दवाओं की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
