देहरादून, 12 दिसम्बर। पुलिस ने चोरी की छह लाख रूपये की ज्वैलरी के साथ एक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
वृहस्पतिवार राघवेंद्र पुत्र कर्म सिंह निवासी हरिपुर सेलाकुई ने थाना सेलाकुई में एक तहरीर दी कि चोर द्वारा उनके घर के ताले तोड़कर ज्वेलरी चोरी कर ले गये है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले शुभम पवार को घटना में चोरी की गई लगभग 06 लाख रूपये कीमत की ज्वैलरी के साथ धूलकोट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह शटरिंग का काम करता है, उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था, उसके द्वारा काम पर आने जाने के दौरान उक्त बंद घर की रैकी की गई थी तथा उसके उपरांत चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
