नैनीताल,25 दिसम्बर। सड़क दुर्घटना में बुधवार की सुबह एक बस के खाई में गिरसे तीन लोगों की मौत हो गयी, कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है।
सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलने पर सीएम धामी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। बुधवार की सुबह अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के खाई में जा गिरी। बस के सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर जा गिरे। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि की गयी है। कई की हालत गम्भीर बनी हुई है। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। हादसे में हुए घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। जन्हिे सड़क मार्ग से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। गम्भीर रूप से कुछ घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया है।
