हरिद्वार, 15 जनवरी। जेल में कैदियों के इलाज के लिए तकनीक का ऐतिहासिक प्रयोग करते हुए प्रशासन ने हरिद्वार जिला कारागार में पहली बार ड्रोन से दवाइयां पहुंचाई।
कारागार अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि एम्स ऋषिकेश से हेपेटाइटिस-सी से पीड़ित 10 कैदियों के लिए जरूरी दवाइयां 23 मिनट में जेल तक पहुंचाई गईं। उन्होंने बताया कि दो माह पहले शुरू की गई टेलीमेडिसिन सुविधा के तहत कैदियों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से वर्चुअल परामर्श की सुविधा मिल रही है। ड्रोन तकनीक ट्रैफिक जाम या अन्य असुविधाओं से बचाते हुए दवाइयां सीधे जेल तक पहुंचाती है।
