देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह पेंशन मिलेगी। सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड शासन देहरादून के पत्र 23 दिसम्बर, 2024 द्वारा राज्य आन्दोलनकारियों को भी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पेंशनरों की भांति कोषागार के माध्यम से नियमित पेंशन के भुगतान का निर्णय लिया गया है। राज्य आंदोलनकारियों की माह मार्च, 2025 से पेंशन का भुगतान (जो अप्रैल, 2025 में आहरित होगी) कोषागार के माध्यम से किया जाएगा।
डीएम ने जनपद देहरादून के चिन्हित समस्त राज्य आन्दोलनकारी, आश्रित राज्य आन्दोलनकारी अपने अभिलेख विवरण जिलाधिकारी कार्यालय अथवा अपने—अपने क्षेत्रान्तर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रारूप—01 (पेंशन पेमेंट आर्डर तथा प्रारूप—02 भरकर 10 फरवरी से पूर्व रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया है।
