देहरादून/ नैनीताल। टैंट हाउस की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से पांच लाख रूपये की चरस व 84 हजार रूपये की नगदी बरामद की गयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली लालकुंआ पुलिस को सूचना मिली कि शास्त्री नगर में एक व्यक्ति अपनी टैन्ट की दुकान में चरस का कारोबार कर रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान शास्त्रीनगर नम्बर 2 में टैन्ट की दुकान पर छापेमारी कर आरोपी मनोज सिंह विष्ट पुत्र भीम सिंह विष्ट निवासी शास्त्रीनगर दित्तीय बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं को मौके पर ही पकड लिया। तलाशी के दौरान उसके काउंटर से 2.339 किग्रा चरस, 84550 रूपये की नगदी व 2 इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरामद चरस को बागेश्वर में रहने वाले लक्की नाम के व्यक्ति से लाया था जिसे वह खुद की दुकान पर बेचता था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया जहंा ेसे उसे जेल भेज दिया गया है।
