देहरादून। खानपुर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर हुए सशस्त्र हमले के मामले में गिरफ्तार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस घटनाक्रम से जुड़ी दूसरी एफआईआर जो चैम्पियन की पत्नी रानी देवयानी की ओर से दर्ज कराई गई थी पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने वर्तमान विधायक उमेश शर्मा को भी कल से ही हिरासत में ले लिया था और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिंता जाहिर करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ संवैधानिक और न्याय संगत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दो दिन पूर्व विधायक उमेश शर्मा ने कुंवर प्रणव चैम्पियन के घर ओर कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ जाकर हंगामा किया था। उमेश का आरोप है कि चौंपियन द्वारा उनके माता—पिता को गाली दी गई थी जिससे वह नाराज थे। चैम्पियन भी इसके जवाब में कल अपने समर्थकों के साथ उमेश शर्मा के कार्यालय पहुंचे और यहां दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष और फायरिंग भी हुई थी।
घटनाक्रम की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूर्व विधायक चैम्पियन को देहरादून से उनके तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। उमेश शर्मा को भी हिरासत में ले लिया गया था।
इस मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी चिंता जताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों का इस तरह का आचरण अत्यंत निंदनीय है और कानूनी कार्यवाही होनी ही चाहिए।
