देहरादून। कुंवर प्रणव चैंपियन की जमानत के लिए कोर्ट अगली सुनवाई पांच फरवरी का दिन निर्धारित किया। खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन के द्वारा कुछ दिन पहले वर्तमान विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय के बाहर पहुंचकर ताबडतोड फायरिंग कर अपशब्द कहे थे जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और उन्होंने कुंवर प्रणव चैम्पियन को उसके नेहरू कालोनी थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासी से गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायालय भेज दिया गया था। शुक्रवार को सेंशन कोर्ट में चैम्पियन के अधिवक्ता ने उनका जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया। न्यायालय ने मामले में सुनवायी के लिए पांच फरवरी का दिन निर्धारित कर दिया है।