हरिद्वार। दुष्कर्म मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 30 दिसम्बर को पीड़िता द्वारा थाना पिरान कलियर में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में जब पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी की तो वह फरार मिला। जिस पर पुलिस ने उसकी संभावित स्थानों पर खोजबीन शुरू कर दी। आरोपी की खोजबीन में जुटी पुलिस को बीते रोज सूचना मिली कि वह देहरादून के नया गांव पेलियों में देखा गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपी सनी कटारिया पुत्र संजय निवासी बसेड़ी खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय मेें पेश कर जेल भेज दिया गया है।
