देहरादून। दक्षिण भारत के मंदिरों में नकली घी बेचने वाले जैन बंधुओं सहित चार लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर उनको न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है।
दून के रहने वाले जैन बंधुओं की भगवानपुर जनपद हरिद्वार में घी की भोले बाबा के नाम से फैक्ट्री है। जहां से तिरूपति बालाजी मंदिर सहित दक्षिण भारत के अधिकांश मंदिरों में घी सप्लाई किया जाता था। दक्षिण भारत के मंदिरों में तैयार होने वाले प्रसाद में नकली घी के प्रयोग होने की बात सामने आई तो मामले को सुप्रीम कोर्ट ने गम्भीरता से लेते हुए पूरे मामले में स्वंय निगरानी की और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गयी। सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की तो कई तथ्य सामने आये जिसके बाद सीबीआई जांच भगवानपुर हरिद्वार तक पहुंची तो उससे पहले ही फैक्ट्री मालिकों ने फैक्ट्री को बंद कर दिया था, लेकिन सीबीआई वहां से सैम्पल लेकर चली गयी। सैम्पल में गड़बड़ी मिलने पर सीबीआई की जांच दून तक पहुंच गयी। सीबीआई ने फैक्ट्री के दून निवासी मालिकों जैन बंधुओं सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया और पूछताछ पूरी होने के बाद उनके खिलाफ मुुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
