देहरादून, 29 मई । 2024 के लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी अपना परचम लहराएगी यह जानने के लिए पूरे देश की जनता उत्सुक है । 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजा सबके सामने होंगे। देवभूमि उत्तराखंड की काउंटिंग की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। तमाम राजनीतिक दलों के साथ कांग्रेस भी अपने स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर रणनीति बना रही है। इसी संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पांचों लोकसभा सीट के लिए जो प्रभारी बनाए गए थे उन लोगों को पत्र लिख दिया गया है कि वह अपनी-अपनी लोकसभा में मतगणना की मॉनिटरिंग के लिए कहीं ना कहीं अपना एक स्थान चयनित कर ले ताकि कोई भी बात होने पर उसकी सूचना उन तक पहुंच सके। सूचना उसके बाद पूरे प्रदेश में जा सके ताकि जो कदम उठाने आवश्यक है वह हम उठा सके। उन्होंने कहा कि फॉर्म 17 सी को मिलन के लिए हम प्रेशर बनाएंगे। क्योंकि वोटिंग समाप्त होने के 9 दिन बाद वोट परसेंट बड़ा है जो निश्चित ही चिंताजनक है । उन्होंने कहा कि 17 सी के मिलन में अगर अधिकारी आनागानी करें या फिर कोई गड़बड़ी पाई गई तो उस पर क्या कदम उठाना चाहिए उस पर भी मंथन चल रहा है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *