देहरादून। मकान के नाम पर पचास लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डालनवाला निवासी नरेन्द्र सिंह अहलावत ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह विगत काफी समय से मकान के लिए जमीन की तलाश कर रहा था। उसकी परिचित महिला गमता ठाकुर निवासी ओल्ड सर्वे रोड ने उसको मुकेश चन्द्र आर्य, अर्चना आर्य दोनो निवासी इन्द्रलोक एन्कलेव बालावाला को अपना परिचित बताते हुए परिचय करवाया तथा बताया कि उक्त व्यक्तियों के पास एक आवासीय भवन उपलब्ध है, जिसे उक्त दोनो व्यक्ति विक्रय करना चाहते है। वह अपनी पत्नी के साथ उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा बताये गये मकान को देखने गए। उन्होंने बालावाला एक मकाना दिखाया जो उन्हें पसंद आ गया। मुकेश एवं अर्चना के साथ उक्त मकान का सौदा 76 लाख 50 हजार रूपये में तय हुआ। नरेंद्र अहलावत ने मुुकेश आर्य को एक लाख रूपये बयाना दिया गया साथ उसके द्वारा उक्त मुकेश एवं अर्चना से कुछ और धनराशि एकत्रित कर अनुबन्धपत्र एवं विक्रय विलेख सम्पादित करने के लिये समय की मांग की गई, जिस कारण उसके द्वारा उक्त व्यक्तियों को 31 लाख रूपये की धनराशि अदा कर अपने हक में एक विक्रय अनुबन्ध किया। उक्त सम्पत्ति में मुकेश आर्य के अलावा अन्य भागीदार भी सम्मलित थे, जिस कारण उक्त अन्य भागीदारों द्वारा अपनी स्वेच्छा से भी एक सहमति पत्र अंकित व निष्पादित कर मुकेश चन्द्र आर्य को सौंप दिया, जिसके बाद उसने उनको कुल पचास लाख रूपये अदा किये। लेकिन बाद में उसको पता चला कि उसके साथ उक्त लोगों ने ठगी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *