हरिद्वार। हरिद्वार में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या की आशंका का मामला थाना ज्वालापुर में गत 7 मार्च को महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ग्राम हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर ने दर्ज कराया था। महेश सकलानी ने दोनों जुड़वां बच्चियों को मृत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
ज्वालापुर पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी की जांच करते हुए वादी के घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। आसपास के कैमरों को चैक किया गया। इन सबके उपरांत कई महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस के संज्ञान में आए जैसे वादी की पत्नी शिवांगी का सुबह के समय दूध लेने जाने और घर वापस आने तक किसी भी व्यक्ति का घर में आना-जाना नहीं पाया गया। वादी महेश सकलानी द्वारा बताया कि छह मार्च को सिडकुल में कंपनी में काम करने गया था मेरे पास फोन आया कि मेरी दोनों जुड़वा बच्चियों की तबीयत खराब है वह आनन फानन में घर पहुंचा। इस दौरान मेरी पत्नी दोनों बच्चियों को रानीपुर मोड़ स्थित देवभूमि अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया एवं बताया कि मेरी पत्नी ने बताया 6 मार्च को सुबह 10:30 बजे दोनों बच्चियों को सुलाकर घर का दरवाजा बंद कर दूध देने के लिए गई थी जब कुछ देर बाद वापस घर लौटी तो दोनों बच्चियां बेहोश मिलीं। इसके बाद वह पड़ोसियों के साथ उन्हें अस्पताल ले गई थी। इसके अतिरिक्त पूछताछ एवं अन्य कई छोटे-बड़े कारणों से वादी की पत्नी से महिला कांस्टेबल की निगरानी में हरिद्वार पुलिस द्वारा कई घंटों तक गहनता से पूछताछ की गई तो वादी की पत्नी ने बताया कि मेरी दोनों जुड़वां बच्चियां रात-दिन अक्सर रोती रहती थी, अभियुक्ता को जरा सा भी आराम नहीं मिल पाता था, कम उम्र व साथ में कोई परिजन न होने की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ता गया जिससे रात में नींद, आराम पूरा न होने के कारण अभियुक्ता ने गुस्से में बार-बार रो रही बच्चियों को पहले रजाई से दबाया लेकिन उनके ज्यादा चिल्लाने पर स्कार्फ, चुन्नी से गला दबाकर बच्चियों की हत्या कर दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *