हरिद्वार। ज्वालापुर के लोधामंडी क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक घर में धमाका होने से हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना तेज था कि घर के कमरे की दीवार भरभरा कर गिर गई। घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहंा से उसे एम्स रेफर कर दिया गया है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने जानकारी के अनुसार लोधामंडी क्षेत्र में पटाखे और आतिशबाजी का काम करने वाले हैं। धमाका घर में आतिशबाजी के लिए जमा किए गए बारूद में हुआ। आसपास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, तो देखा की घर का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गयी। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि विस्फोट अवैध रूप से रखे गए पटाखों और बारूद के कारण हुआ है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है।
