देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की संभावनाओं के चलते लंबे समय से मंत्री पद की आस लगाए बैठे भाजपा के विधायकों ेकी अब दिल्ली की दौड़ शुरू कर दी है। डेड़ दर्जन से अधिक विधायकों ने दिल्ली में डेरा डाल दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना हो गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री किसी अपने निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली गए हैं लेकिन चर्चा यह भी है कि वह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष सहित पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। कुछ लोगों का कहना यह भी है कि अभी मंत्रिमंडल विस्तार में एक सप्ताह का समय लग सकता है लेकिन संभावित मंत्रियों की सूची में जिन लोगों के नाम बताए जा रहे हैं उनमें से अधिकांश विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं और जोड़- जुगाड़ में लगे हुए हैं ।
