देहरादून। देहरादून में राजपुर रोड स्थित एस्लेहाल के पास एलोरा बेकरी में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना लगभग सुबह 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है जब अचानक दुकान के अंदर से धुआं निकलने लगा। एलोरा बेकरी के प्रबंधक महिपाल ने बताया कि हमें इसकी जानकारी सुबह 7:30 के आसपास मिली। जिसके तुरंत बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने आग पर मुश्किल से काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने से बेकरी के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है, उन्होंने बताया कि अभी इसका आकलन किया जा रहा है। इसके अलावा आग लगने से अगल-बगल की तीन से चार दुकान भी प्रभावित हुई है, वहां भी नुकसान हुआ है।