देहरादून। आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम का स्थायी समाधान कार्य शुरू हो गया। इस नाले की सफाई हेतु स्मार्ट सिटी से बजट का प्रबन्धन किया है और इन कार्यों के लिए टैण्डर जारी कर कार्य प्रारम्भ हो गया है। इस सभी कार्यों की टैण्डर प्रक्रिया में एक वर्ष का रखरखाव शामिल है, (जिसे 3 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है)।
मुख्यमंत्री के फोकस एरिया आईएसबीटी ड्रेनेज पर डीएम ने ठोस समाधान निकालते हुए प्रभावी प्लान तैयार किया जिस पर अब कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिलाधिकारी सविन बंसल की निगरानी यह कार्य चल रहा है।
आईएसबीटी पर वर्षों से जनमानस को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिससे जलभराव की घटना से समस्या होती रही है और यह प्रत्येक बरसात में एक बहुत बड़ी समस्या बनी रहती है, कई बार दुर्घटनाओं का भी कारण बनता है। अब इस पर डीएम ने प्लान तैयार कर स्मार्ट सिटी से बजट की व्यवस्था करते हुए इसका स्थायी समाधान खोज लिया है, और अब इस कार्य प्रारम्भ हो गया है। मानसून सीजन में शहर का एंट्री द्वार आईएसबीटी चौक अब जलमग्न नहीं होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *