देहरादून। देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुई सड़क दुघर्टना के बाद पुलिस, परिवहन और एनएच के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर लेन डिवाइडरों की लम्बाई बढ़ाने तथा लेन साइनों पर कैट आई लगवाने के निर्देश दिये।
सोमवार की सुबह लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुई सडक दुर्घटना के कारणों की जांच तथा दुर्घटना रोकने के के लिए तत्काल किये जा जाने वाले उपायों के सम्बन्ध में पुलिस, परिवहन तथा एनएच के अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल के स्थलीय निरीक्षण के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिये टोल प्लाजा पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिये टोल प्लाजा के दोनो ओर रम्बल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकरों की संख्या बढ़ाये का सुझाव दिया गया है। वर्तमान में टोल प्लाजा की अलग—अलग लेनों में जाने के लिये बनाये गये रोड साइन धुधले हो गये के स्थान पर पीले रंग से रोड मार्किंग कर उन पर कैट आई लगाने का कहा गया है जिससे वाहन चालकों को अलग—अलग लेनों में जाने की स्पष्ट जानकारी मिल सके।
टोल प्लाजा के दोनो ओर डिवाइडर लेन काफी छोटी हैं, उक्त डिवाइडर लेनों को लगभग 30 मीटर तक आगे बढ़ाने तथा टोल प्लाजा के पास ओवर स्पीडिंग को नियंत्रित करने के लिये स्पीड कैमरे लगाये जायें। इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, एआरटीओ देहरादून, एआरटीओ ऋषिकेश, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएच तथा पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *