देहरादून। प्रेमनगर में आपसी विवाद में एक युवक पर फायरिंग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानस यादव पुत्र वीर सिंह यादव, निवासी अल्वर राजस्थान, हाल निवासी पॉवर एंड बैकिंग सोसाइटी पौंधा, थाना प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह यूपीईएस कॉलेज में बीए एलएलबी का छात्र है तथा पॉवर एंड बैकिंग सोसाइटी पौंधा में किराये के फ्लैट में रहता है। 24—25 मार्च 2025 की देर रात्री वह अपने दोस्तों के साथ अपने फ्लैट की बालकनी पर खडा था। इस दौरान अलग—अलग गाडियों में आये कृष पंवार, सूर्याशं चावला, मनस्वी पंडित, हरिवंश सहित अन्य युवकों द्वारा उनके फ्लैट के पास गाडियों से उतरकर उनके साथ गाली—गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रेमनगर पर अलग—अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आस—पास आने जाने वाले मार्गो पर लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए आरोपियो के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उनके सभी संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए घटना में शामिल मनस्वी फारसी उर्फ शिबू पंडित तथा हरिवंश मगलूरिया पुत्र मनोज गुप्ता को देर रात्री कण्डोली से बिदोली की तरफ जाने वाले मार्ग से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से पुलिस टीम को घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में हरिवंश मगलूरिया द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से कठूवा जम्मू का रहने वाला है तथा वर्तमान में यूपीईएस कॉलेज में बी—कॉम आर्नस, द्वितीय वर्ष का छात्र है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *