देहरादून। मुख्य सचिव पद पर सेवारत राधा रतूड़ी का कार्यकाल 30 मार्च को पूरा होने जा रहा है, उनकी जगह अब वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन नए मुख्य सचिव होंगे। शासन द्वारा इसकी पुष्टि कर दी गई है। नए मुख्य सचिव के रूप में आनंद वर्धन एक अप्रैल को अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। अभी वह अपर मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
आनंद वर्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं तथा वरिष्ठता क्रम को लेकर उनको मुख्य सचिव बनाए जाने की चर्चाएं बहुत पहले से ही की जा रही थी। आनंद वर्धन को काम के तजुर्बे के लिहाज से इस पद के लिए उपयुक्त माना जा रहा था। उन्होंने वित्त विभाग और अन्य तमाम महत्वपूर्ण विभागों में अहम जिम्मेदारी संभाली है तथा 2010 के कुंभ के दौरान वह मेला अधिकारी भी रह चुके हैं।
