नैनीताल। पांच दिन से लापता महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कालीचौड़ के जंगल से बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
महिला की पहचान 38 वर्षीय नेहा उप्रेती के रूप में हुई है। वह नवाबी रोड, एस्सार पेट्रोल पंप के पास स्थित उप्रेती सदन की निवासी थीं। परिजनों के अनुसार, नेहा 26 मार्च को अपने बहन के घर जाने की बात कहकर निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। जब काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने स्थानीय कोतवाली में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। गुमशुदगी रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि नेहा मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। सुबह कुछ लोगों ने कालीचौड़ के जंगल में एक शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचकर काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
