देहरादून। युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पटेलनगर में अपनी पुत्री के अचानक लापता होने की सूचना दी थी। इस पर थाना पटेलनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। बाद में परिजनों ने सूचना दी कि नूर मोहम्मद नामक युवक ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण एवं दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी।
पंजाब से गिरफ्तारी और युवती की बरामदगी
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी के ठिकाने की जानकारी जुटाते हुए तकनीकी एवं गोपनीय सूचनाओं के आधार पर पता लगाया कि आरोपी पंजाब में छिपा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम को तत्काल पंजाब रवाना किया गया, जहां गहन खोजबीन के बाद आरोपी नूर मोहम्मद (पुत्र मोहम्मद नसीम) को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
