रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में नरकोटा के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह नरकोटा के पास रेलवे प्रोजेक्ट पर कार्यरत मेघा कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि एक लाल रंग की बलेनो कार (नंबर डीएल 8 सीएयू 5651) सड़क किनारे खड़ी है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली रुद्रप्रयाग की पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर ने बताया कि मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेरकर सुरक्षित किया गया है। साथ ही, नजदीकी जनपद पौड़ी (श्रीनगर) से फोरेंसिक फील्ड यूनिट को बुलाया गया, जिसने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस द्वारा वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर वाहन स्वामी और मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
