देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक की। उन्होंने गर्मी के मौसम में पानी की दिक्कत से निपटने के लिए सभी ज़रूरी इंतज़ाम करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएम धामी ने कहा कि हर गांव और शहर तक पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचे, इसके लिए काम में तेजी लाई जाए। जहां ट्यूबवेल खराब हैं, उन्हें जल्द बदला जाए और फायर हाइड्रेंट ठीक हालत में रहें, यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जंगलों में पानी के स्रोतों को बचाने, कैचमेंट एरिया में पेड़ लगाने और छोटे चेक डैम बनाने पर भी जोर दिया। इसके अलावा दूर-दराज के इलाकों में सोलर पंप के जरिए पानी पहुंचाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार इस साल गर्मी ज्यादा पड़ेगी, इसलिए जिलाधिकारी पहले से ही उन जगहों की पहचान करें जहां पानी की दिक्कत हो सकती है और वहां के लिए प्लान तैयार करें। उन्होंने स्कूलों, पंचायतों और सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को पानी बचाने के लिए जागरूक करने को कहा। जंगल की आग से निपटने के लिए भी पेयजल योजनाओं में वाल्व लगाने को कहा, ताकि आग बुझाने में मदद मिल सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि पेयजल से जुड़ी शिकायतों के लिए चल रहे टोल फ्री नंबर हर समय चालू रहें और जो भी शिकायतें आएं उनका समाधान जल्दी किया जाए। उन्होंने पानी की चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाने, लीकेज को तुरंत ठीक करने, और मरम्मत के लिए ज़रूरी सामान और मज़दूरों की पहले से व्यवस्था करने को भी कहा। सीएम धामी ने पानी के टैंकरों पर जीपीएस सिस्टम लगाने और प्राइवेट टैंकरों के लिए रेट तय करने के निर्देश भी दिए।
बरसात के पानी को बचाने के लिए छोटे डैम और बैराज बनाने की योजना पर काम शुरू करने को कहा गया है। सभी जिलाधिकारी तीन हफ्तों के भीतर संभावित स्थानों की जानकारी सरकार को देंगे। बैठक में वरिष्ठ अधिकारी और सभी जिलों के डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहे।
