हरिद्वार। हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गोदाम में रखे थिनर के डब्बों में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में गोदाम मालिक और एक कबाड़ी झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गोदाम में रखे थिनर के पुराने डब्बों में गैस बनने के कारण विस्फोट हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मुस्तफा का यह गोदाम शटरिंग सामग्री के लिए इस्तेमाल होता है। बताया जा रहा है कि गोदाम में रखे थिनर के पुराने डिब्बे बेचने के लिए उसने गांव के ही कबाड़ी दिलशाद को बुलाया था। डिब्बों को उठाते समय ही अचानक धमाका हो गया, जिसमें दोनों झुलस गए। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास रखे भूसे और गोबर के उपलों में भी आग लग गई।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और विस्फोट के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
