हरिद्वार। गंगनहर क्षेत्र में 90 लाख रुपये की नकदी और जेवरात चोरी के मामले में पुलिस ने पीड़ित की बेटी, दामाद और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 लाख रुपये नकद, जेवरात, सप्लीमेंट के डिब्बे और चोरी में इस्तेमाल हुई आई-20 कार बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, 10 अप्रैल को अम्बर तालाब निवासी मौण सरवर ने गंगनहर थाने में अपने पुराने घर से 90 लाख रुपये की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान गंगनहर कोतवाली और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने पीड़ित की बेटी, उसके पति अजीम और अजीम के भाई वसीम को गिरफ्तार किया।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला की पहली शादी टूटने के बाद उसने 2023 में परिवार की मर्जी के खिलाफ जिम ट्रेनर अजीम से शादी की थी। अजीम की रुड़की में फूड सप्लीमेंट की दुकान थी, जो घाटे में चल रही थी। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची। महिला को पता था कि उसके पिता पुराने घर में बड़ी रकम रखते हैं। उसने अपने पति को बताया कि पिता ने गोदाम बेचकर लाखों रुपये कमाए हैं।
योजना के तहत 10 अप्रैल को दोपहर में महिला स्कूटी से अपने मायके गई और पुराने घर की चाबी चुरा ली। उसने व्हाट्सएप कॉल पर अजीम को सूचना दी। अजीम अपनी आई-20 कार लेकर नहर पटरी के पास पहुंचा। चाबी लेकर वह पुराने घर में घुसा और वहां से नकदी से भरा बैग चुराकर कार में रख लिया। उसने कार को रुड़की के आईआईटी कैंपस में खड़ा किया और शाम को घर ले गया। चुराए गए पैसों में से कुछ रकम अजीम ने अपने भाई वसीम को छिपाने के लिए दी, बाकी को किराए के मकान में रखा।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 60 लाख रुपये नकद, जेवरात और चोरी में इस्तेमाल हुई कार बरामद कर ली। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *