हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र की एक नवविवाहिता शादी के मात्र 15 दिन बाद अपनी सास को कमरे में बंद कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। सास पड़ोसियों की मदद से बाहर निकली और बेटे व पुलिस को सूचना दी। पुलिस और मायके वालों ने तलाश शुरू की, तो नवविवाहिता खुद प्रेमी के साथ फेरूपुर पुलिस चौकी पहुंच गई। उसने मायके वालों पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया और प्रेमी के साथ रहने की जिद की।
जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च को युवती की शादी पथरी क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। युवती का अपने गांव के एक युवक से प्रेम था, लेकिन परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। बताया जाता है कि नवविवाहिता घर में सास के साथ अकेली थी। उसका प्रेमी एक साथी के साथ बाइक से ससुराल पहुंचा। नवविवाहिता ने सास को कमरे में बंद किया और प्रेमी के साथ भाग गई।
पुलिस और मायके वाले उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। पुलिस का कहना है कि चूंकि वह विवाहिता है, इसलिए उसे सास-ससुर के हवाले किया जाएगा।
